Homemade Schezwan Sauce
क्या आप घर के खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए सेजवान सॉस मार्केट से खरीदते हैं ? क्या आप जानते हैं मार्केट मे मिलने वाले किसी भी कॉम्पनी के सॉस को ज्यादा दिनों तक ठीक रखने के लिए बहुत ज्यादा Preservative का इस्तेमाल किया जाता है। जो सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है| अब अगर घर का खाना भी सेहतमंद न रहे तो क्या मतलब रहा घर के खाने का | तो क्या खाना सेहतमंद बनाने के लिए स्वाद को भूल जाए ? हरगिज नहीं | बिल्कुल बाजार जैसे स्वाद वाले सेजवान सॉस आप घर पर ही बना सकते हैं| इसे फ्रिज मे रखकर एक महीने तक इस्तेमाल भी कर सकते हैं | सिर्फ 10 मिनट चाहिए इस सॉस को बनाने के लिए |
सेजवान सॉस और सेजवान चटनी मे क्या अंतर है
सेजवान सॉस की खासियत इसका तीखापन, मसालेदार स्वाद और खूबसूरत लाल रंग होता है| इसे बनाने के लिए जो सामग्री चाहिए वह सब कुछ हम सब के घर मे आसानी से मिल जाता है, सिर्फ एक मसाले को छोड़कर जो की है सेजवान पेपर (Schezwan Pepper ) | यह मसाला भारत मे आसानी से नही मिलता | इसके जगह हम इस्तेमाल करेंगे काली मिर्च यानिकी गोलकी | जिसका स्वाद सेजवान पेपर के स्वाद से मिलता जुलता है |
चलिए देखते है सेजवान सॉस कैसे बनाते है
सेजवान सॉस के लिए सामग्री
- 100 ग्राम कश्मीरी सूखा लाल मिर्च / सूखा लाल मिर्च
- 100 ग्राम लहसुन
- 3/4 इन्च अदरक
- 1 चम्मच टोमेटो केचप
- 1 चम्मच सोया सॉस
- 2 चम्मच भिनिगर (vinegar)
- 2 चम्मच चीनी
- 1/2 चम्मच काली मिर्च पीसी हुई
- तीन बड़े चम्मच तेल
- एक छोटा चम्मच कॉर्न फ्लर
- नमक स्वाद अनुसार या 1 चम्मच
सेजवान सॉस बनाने की तैयारी
सूखा लाल मिर्च को 2 कप गरम पानी मे भीगा दीजिए । अगर आप तीखा वाला मिर्च इस्तेमाल कर रहे हैं तब पानी मे भिगाने से पहले मिर्च से बीज निकालकर फेक दीजिए । बीज सॉस को बहुत ज्यादा तीखा बना देगा ।
आधे घंटे के बाद मिर्च को पानी से निकाल कर लहसुन, अदरक और आधा कप पानी के साथ बारीक पीस लीजिए । जरूरत के हिसाब से आप पानी का इस्तेमाल करे मसाले को बारीक पीसने के लिए ।
अगर आप तीखा वाला मिर्च इस्तेमाल कर रहे हैं, तब बाकी मसाले के साथ एक प्याज भी पीस लीजिए । यह मिर्च के तीखापन को कम करेगा
सेजवान सॉस बनाने की विधि
कड़ाई मे तेल डाल कर स पर रख दीजिए गर्म होने के लिए । तेल जब गर्म हो जाए तब उसमे पिसे हुए मसाले को मिलकर मध्यम आँच पर 3 से 4 मिनट तक भूनिए । जब मसाले के किनारे से तेल छूटने लगे तब उसमे डाल दीजिए नमक, चीनी, भिनिगर यानि की सिरका, टोमॅटो केचप, काली मिर्च पाउडर और सोयासाँस | सारे चीजों को अछे से मिल लीजिए । अब उसमे 1 कप पानी डालकर 2 मिनट तक धीमे आँच पर पकाए ।
आखिर मे 4 से 5 चम्मच ठंडे पानी मे कॉर्न फ्लर घोल कर धीरे धीरे मसाले मे मिलाए और साथ मे कलछी से उसे चलाते रहे ताकि गांठ न बन जाए । धीमे आँच पर इसे एक मिनट तक और पकाए | पकाते हुए आप को इसे लगातार कलछी से चलाते रहना है।
Restaurant वाली हरी चटनी घर मे बनाए
ठंडा होने के बाद इसे एयर टाइट कॉन्टेनर मे भरकर फ्रिज मे रख दीजिए। इसे एक महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप किसी भी तरह की चाइनीज या इंडियन खाने मे इस्तेमाल कीजिए और मजे लीजिए घर पर बने सेजवान सॉस का।
Related Recipes
- कोरोना और भीषण गर्मी मे फ्रिज मे खाना कैसे रखेंआज के इस कोरोना काल में सब की स्वाभाविक जीवन शैली मे बहुत सारे बदलाव आए हैं । …
- 11 Veg Sandwich Recipes in Hindi | वेज सैंडविच रेसिपी बनाने की विधिबच्चों से लेकर बड़े तक Sandwich सबको पसंद आता है। Sandwich बनाना भी बहुत आसान है और फटाफट …
11 Veg Sandwich Recipes in Hindi | वेज सैंडविच रेसिपी बनाने की विधि Read More »
- ओट्स से बने 7 मजेदार रेसिपी – 7 Delicious Oats Recipesओट्स का नाम सुनते हीं कई लोग नाक- मुँह चिढ़ाने लगते हैं। उन्हें इसका स्वाद अच्छा हीं नहीं …
ओट्स से बने 7 मजेदार रेसिपी – 7 Delicious Oats Recipes Read More »
- फल और सब्जी को ज्यादा दिनों तक ताजा कैसे रखेबाजार से ताजी सब्जी और फल हम लाते तो हैं लेकिन फ्रिज में भी इन्हें ज्यादा दिनों तक …
- मसाला भिंडी बिना प्याज लहसुन केभिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसे पकाने में बहुत हीं कम समय लगता है। कभी भी आप फटाफट …
- कैसे जमाएं गाढ़ा दही-जानिए इसका सही तरीकादही हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। दही हम सब कभी ना कभी घर में बनाते …
- सेजवान चटनी घर पर कैसे बनाते हैHomemade Schezwan Chutney कही आप सेजवान चटनी (Schezwan Chutney) के नाम पर मार्केट से सेजवान सॉस (Schezwan …
- सेजवान सॉस घर पर कैसे बनाएHomemade Schezwan Sauce क्या आप घर के खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए सेजवान सॉस मार्केट से …
- सेजवान सॉस और सेजवान चटनी मे अंतर क्या हैक्या आप जानते हैं की सेजवान सॉस (Schezwan Sauce) चीन मे नही बल्कि भारत मे बना है …
- Bihari Style Tamatar Ki Chutneyटमाटर की चटनी बहुत से तरीके से बनाए जा सकते है | मैं जो टमाटर की चटनी …
- Hare Dhaniye Ki Chutney Restaurant Styleहरे धनिए की चटनी सिर्फ हमारे खाने के स्वाद को ही नही बढ़ाते है यह हमारे सेहत …